बक्सर । शहर के चरित्रवन कॉलेज गेट के पास स्थित प्रकाश यूरो स्टोन एंड किडनी केयर सेंटर में अब हर हफ्ते बिहार के प्रसिद्ध एवं अनुभवी यूरोलॉजिस्ट डॉ शशिप्रकाश अपना समय दे रहे हैं यहाँ जिलेभर के वैसे मरीज जिन्हें किडनी,पथरी अथवा मूत्र सम्बंधित बीमारियां है उनका मुफ्त इलाज किया जा रहा है.
बता दें कि डॉ शशिप्रकाश राजधानी पटना के पीएमसीएच,एम्स तथा आइजीआइएमएस में भी अपनी सेवा दे चुके है. डॉ शशिप्रकाश पीएमसीएच से गोल्डमेडलिस्ट होने के साथ ही एक अनुभवी एवं विशेषज्ञ डॉक्टर है. अभी हाल ही में रेडियो द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के हाथों डॉ शशिप्रकाश को सम्मानित किया गया था जिसके बाद उन्हें काफी बधाइयां मिली.
डॉ शशिप्रकाश ने बताया कि बक्सर में मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाने के पीछे उनका उद्देश्य है कि यहाँ के मरीजों को प्रोस्टेट कैंसर एवं अन्य बीमारियों के प्रति जागरूक किया जा सकें. उन्होंने कहा कि बक्सर के लोगों की सेवा करने के मकसद से सप्ताह में वे हर रविवार अपना समय देते है. उन्होंने कहा कि इस बार भी शिविर में दर्जनों मरीजों का मुफ्त जांच करते हुए किडनी,स्टोन,मूत्र रोग इत्यादि के सम्बंध में जागरूक किया गया.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments