बक्सर । सोमवार की देर शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से शहर का कोइरपुरवा मोहल्ला गूंज उठा. दरसअल, बेखौफ बदमाशों ने जिले के नगर थाना क्षेत्र के कोईरपुरवा मोहल्ले में अंग्रेज कब्रिस्तान के पास एक 50 वर्षीय हरेराम कुशवाहा उर्फ मलाई को गोली मार दिया.
वही गोली लगने से घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने इसे मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि लगभग 10:00 के करीब हरेराम कुशवाहा उर्फ मलाई,पिता- विक्रमा कुशवाहा नगर परिषद के पीछे वाली सड़क से जा रहे थे. जैसे ही यह अंग्रेज कब्रिस्तान के समीप पहुंचे.
उसी समय अचानक एक बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चला दी. जिसमें गोली उनके सीने में लग गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, सदर एसडीपीओ धीरज कुमार के अलावे नगर थाने की पुलिस भी पहुँच गई और मामले की छानबीन में जुट गई. फिलहाल, पुलिस के हाथ कोई ठोस सबूत नहीं लगा है जिससे अपराधियों की शिनाख्त हो सकें. हालांकि, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने दावा किया कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments