Ad Code


नया भोजपुर में युवाओं ने शिविर लगाकर किया बम सेवा- bam-seva


बक्सर । सावन के पावन महीने में शिवभक्त बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए कई किलोमीटर दूर से पैदल यात्रा कर बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं. इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा कावड़ियों की सेवा के लिए जगह- जगह शिविर लगाया जा रहा है. इस कड़ी में डुमराँव अनुमंडल अंतर्गत नया भोजपुर स्थित सब्जी मंडी के विक्रेताओं एवं युवाओं ने भी कावड़ियों की सेवा के लिए अच्छी पहल की है.


सब्जी मंडी नया भोजपुर के बैनर तले सावन के तीसरे सोमवारी के अवसर पर रविवार एवं सोमवार को बम सेवा शिविर का आयोजन किया गया था. यह शिविर राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर नया भोजपुर सब्जी मंडी के पास लगाया गया था. जहां जल लेकर बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ के लिए जा रहे शिवभक्तों को चाय-जलपान,सरबत,नींबू पानी, रोवजाबा, पेडा, दवा के साथ साथ पैरों की मालिस तथा वाहन की भी व्यवस्था की गई थी.

बम सेवा शिविर के संयोजक युवा समाजसेवी अखिलेश यादव ने बताया कि बम सेवा की इच्छा सब्जी मंडी के युवाओं के मन में काफी दिनों से थी. जिसके बाद सभी के सहयोग से हाइवे पर बम सेवा शिविर का आयोजन हुआ. इस दौरान रामरेखा घाट से जल भर कर ब्रह्मपुर के प्रसिद्ध बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर तक जाने वाले प्रत्येक कावड़ियों व श्रद्धालुओं की सेवा युवाओं द्वारा की गई.


अखिलेश ने बताया कि कांवरियों की सेवा से बहुत ही पुण्य प्राप्त होता है, क्योंकि जब कांवरिया अपने कंधे पर गंगा जल लेकर चलता है तो वो भगवान भोलेनाथ का प्रिय हो जाता है. उन्होंने बताया कि श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ को गंगा जल चढ़ाना हमारी सनातन संस्कृति की प्राचीन परम्परा रही है. जिसका निर्वहन आज भी लोग कर रहे है. इस सेवा शिविर को सफल बनाने में धिरज कुशवाहा,सुरेश साह ,पूर्व जिला पार्षद बिनोद ठाकुर,अनिल कुशवाहा ,निर्भय कुशवाहा ,जितेंद्र कुशवाहा,हलचल तुरहा ,महेश गुप्ता ,जनार्दन कुशवाहा,राजेश यादव सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं की भूमिका सराहनीय रही.



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu