Ad Code


तनिष्क आभूषण शोरूम में केक काटकर मनाया गया फ्रेंडशिप डे, आभूषण की खरीदारी पर मिल रहा 25%छूट- buxar-bihar-bharat


बक्सर । भारत के सबसे बड़े और भरोसेमंद आभूषण ब्रांड "तनिष्क" में फ्रेंड मंथ ऑफर चालू है। शहर के ज्योति चौक स्थित तनिष्क शोरूम में रविवार को 'फ्रेंडशिप डे' का आयोजन किया गया। इस फ्रेंडशिप डे के आयोजन के अवसर पर शहर के बहुत सारे ग्राहक अपने अपने दोस्तों के साथ इस आयोजन में हिस्सा लिए। 


यह दिन आपकी दोस्ती और आपके द्वारा अपने सबसे अच्छे दोस्तों के साथ साझा किए गए विशेष बंधन को संजोने और यादें ताजा करने का एक शानदार अवसर है। फ्रेंडशिप केवल किसी उम्र तक नहीं सिमटी रहती।

किसी भी उम्र में जब हम किसी के साथ बैठकर बिना सोचे बात कर सकते हैं, बोल सकते हैं, अपने विचारों को शेयर करते हैं, बिना ये सोचे कि सामने वाला मेरे बारे में क्या सोचेगा। सच्ची दोस्ती यहीं है। दोस्ती में लोग एक दूसरे को वैसे ही एक्सेप्ट करते हैं जैसे वो हैं, बिना किसी शर्त के।  


जीवन में एक मित्र श्री कृष्ण जैसा होना चाहिए जो हमारे लिए युद्ध न लड़े पर सच्चा मार्गदर्शन दिखाता रहे और एक दोस्त कर्ण जैसा भी होना चाहिए जो हमारी गलती के बावजूद हमारे लिए युद्ध लड़े। "तनिष्क" में अपने दोस्तों के साथ खरीदारी करके बेस्ट फ्रेंड्स मंथ को मज़ेदार और यादगार बनाएं और आकर्षक ऑफ़र का लाभ उठाएं। नियम एवं शर्तो के साथ हीरों के आभूषणों के वैल्यू पर 25% तक और गोल्ड ज्वैलरी की मेकिंग पर 20%तक का आकर्षक छूट मिल रहा है।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu