बक्सर । रविवार को ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत बगेन गोला थाना क्षेत्र में दो बाइको के आमने सामने की टक्कर में दो लोग की मौत हो गई। वही बाइक पर सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से जख्मियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रह्मपुर ले जाया गया। गंभीर रूप से जख्मी युवकों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बगेन गोला थाना क्षेत्र के बगेन गोला के पास चौगाई के तरफ से आ रही बाइक ने रघुनाथपुर के तरफ से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। जिससे चौंगाई के तरफ से आ रही बाइक पर सवार मंजीत यादव की मौत घटनास्थल पर हो गई। वही ब्रह्मपुर के तरफ से आ रही बाइक पर सवार रघुनाथपुर गांव निवासी रवि कुमार की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में हो गई।
वही बाइक पर सवार चौंगाई गांव निवासी दिलीप यादव का पुत्र सुशील यादव तथा रघुनाथपुर गांव निवासी लालमोहार यादव का पुत्र चंदन कुमार समेत एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए ब्रह्मपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। बगेन गोला थानाध्यक्ष प्रिती कुमारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments