बक्सर । आर्ट ऑफ़ लिविंग के द्वारा बाज़ार समिति रोड मे आज रूद्र पूजा का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। यह पूजा बैंगलोर से आए आचार्य जी के नेतृत्व में आयोजित की गई थी, जहां भक्तों ने रूद्र देवता की पूजा की और मन्त्रस्नान किया।
आर्ट ऑफ़ लिविंग की नेशनल फैकल्टी वर्षा पांडेय ने बताया कि आर्ट ऑफ़ लिविंग के तत्वावधान में पूरे देश में हर ज्ञान मंदिर और आश्रम में विशेष श्रावण मास में रुद्र पूजा का आयोजन होता है इसी के अंतर्गत बक्सर के बाज़ार समिति स्थित आर्ट ऑफ़ लिविंग सेंटर में भी रुद्र पूजा का आयोजन पूरे वैदिक विधि विधान से बैंगलोर से आये स्वामी जी और वेदज्ञ पंडितों के द्वारा संपन्न हुई ।
वैदिक मंत्रोच्चार के सुरबद्ध ध्वनि से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा । बक्सर जिसे वेदगर्भा और सिद्धाश्रम कहा जाता है ऐसे जगह अपनी वैदिक परंपरा को संजोए रखना हम सब का परम कर्तव्य है ताकि वर्तमान और आने वाली पीढ़ियाँ संस्कारीत रहें उन्होंने बताया कि बक्सर में कई जगहों और गाँवों में भी यह पूजा आयोजित की गई है जिसमे एस जे वि एन पॉवर प्लांट, हितन पड़री गाँव मुख्य रूप से शामिल हैं।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments