Ad Code


जलेबी नही मिलने पर छात्रों द्वारा शिक्षक की पिटाई मामले में एफआईआर दर्ज, पुलिस ने तीन आरोपी लड़को को किया गिरफ्तार- murar-police



बक्सर । स्वतंत्रता दिवस के दिन संविधान निर्माता रहे स्व. सच्चिदानंद सिन्हा के पैतृक गांव मुरार में महज जलेबी के लिए गुरू शिष्य का रिश्ता शर्मसार हो गया। छात्रों ने मुरार उच्च विद्यालय के एक शिक्षक पंकज कुमार को बीच सड़क पर दौड़ाकर पिटा।

पीड़ित शिक्षक पंकज ने इस मामले में मुरार थाना में आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। वही आवेदन के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने तीन आरोपी लड़को को गिरफ्तार कर लिया है । 


मिली जानकारी के अनुसार झंडतोलन के बाद गेट के पास खड़े कुछ पूर्ववर्ती छात्र शिक्षकों से मिठाई की मांग कर रहे थे। जबकि शिक्षक उन्हंे यह कह वहां से हटा रहे थे कि पूर्ववर्ती छात्रों को मिठाई नहीं मिलेगी। इसी बात पर शिक्षकों तथा छात्रों के बीच नोंक झोंक व हाथापाई होने लगी। जिसमें एक शिक्षक फिसलकर गिर गए। इसे देख वहा पंकज कुमार नामक शिक्षक पहंुचे तथा छात्रों को वहां से खदेड़ दिए। बाद में जब वे अपने घर लौट रहे थे तो स्कूल से कुछ आगे मुख्य मार्ग पर ही छात्रों का एक गुट उनसे उलझ गया तथा मारपीट करने लगे। पीछे से आ रहे शिक्षकों को देख छात्र भागे। 


वही, कुछ शिक्षक तत्काल घटना की जानकारी मुरार पुलिस को दिए। इस घटना से गुरू शिष्य का रिश्ता शर्मसार हो गया है। हालांकि, कुछ ग्रामीणों की मानें तो पहले इस विद्यालय में सभी को स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर मिठाई मिलती थी। यही कारण है कि छात्र शिक्षकों से मिठाई की मांग कर रहे थे, जिस पर शिक्षकों ने दुर्व्यवहार कर उन्हंे वहां से भगा दिया। जबकि प्रधानाध्यापक सुशील कुमार ने आरोपों को मनगढंत बताया। इस संबंध में मुरार थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने कहा कि शिक्षक के साथ मारपीट की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर गई थी। उन्होंने कहा कि आवेदन की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।




................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu