बक्सर । लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 33 बक्सर सीट से निर्वाचित हुए सांसद सुधाकर सिंह का भव्य रूप में नागरिक अभिनंदन आगामी 08 सितंबर को जिला मुख्यालय में किया जाएगा. यह समारोह महाराणा फाउंडेशन एवं क्षत्रिय महासभा के सयुक्त बैनर तले आयोजित होगा.
इसको लेकर जिलेभर के क्षत्रिय समाज के लोगों का जुटान इंडस्ट्रियल एरिया के एक निजी सभागार में हुआ. जिसकी अध्यक्षता कार्यक्रम के संयोजक योगेंद्र सिंह ने किया.
इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए योगेंद्र सिंह ने बताया कि आगामी 08 सितंबर को बक्सर के नए सांसद सुधाकर सिंह का नागरिक अभिननन्द समारोह भव्य रूप में होगा जिसको लेकर तैयारी समिति का महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई.
उन्होंने बताया कि क्षत्रिय समाज की ओर से यह कार्यक्रम कराया जाएगा. वही इस समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए महाराणा फाउंडेशन एवं क्षत्रिय महासभा के सभी सदस्य जोर शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं. तैयारी समिति की बैठक में समाजसेवी कृष्णा सिंह,अनिल सिंह,मुखिया इंदल सिंह,मुखिया कमलप्रताप सिंह,अरुण सिंह,अनूप सिंह,पूर्व मुखिया अजित राय,टुनटुन सिंह,मोनू सिंह, हरेंद्र राय, संतोष सिंह,महेंद्र सिंह, चंदन सिंह, उमेश सिंह, फाइटर सिंह, पिंटू सिंह, अभय सिंह, राहुल सिंह, सूरज सिंह परमार सहित राजपूत समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments