बक्सर । शुक्रवार को जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार ने डुमराँव शहर में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए हेलमेट, सीट बेल्ट, फिटनेस एवं प्रदूषण प्रमाण पत्र आदि की सघन जांच की। इसमें उक्त कारणों के उल्लंघन में कुल 20 वाहनों से 1.75 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया।
डीटीओ के इस अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया था। वाहन चालक जांच से बचने के लिए नहर के रास्ते या फिर दक्षिण टोले की तरफ से बचकर निकलते रहे। तकरीबन दो घंटे तक डीटीओ डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के पास अपनी टीम के साथ डटे रहे। इस दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों की सघन जांच की जा रही थी। वाहन चालकों के हेलमेट के अलावे उनके ड्राइवरी लाइसेंस, प्रदूषण, इंश्योरेंस आदि कागजातों की जांच डीटीओ खुद कर रहे थे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments