बक्सर । जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के हेठुआ पंचायत अंतर्गत बहुआरा गाँव में गुरुवार की दोपहर हथियारों से लैस हमलावरों ने खेत में काम कर रहे स्थानीय किसानों पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने जमकर गोलियां चलाई जिसमे से बहुआरा गाँव निवासी शिवम सिंह,पिता- शिव शंकर सिंह नामक युवक को गोली लगी.
घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल बन गया. वही हमलावर मौके से फरार हो गए. इस दौरान परिजनों ने घायल युवक को आनन फानन में सदर अस्पताल बक्सर लेकर आए जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए अन्यंत्र रेफर कर दिया.
वही इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो घटनास्थल पर राजपुर थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार तथा सदर एसडीपीओ धीरज कुमार पहुँच मामले की जांच में जुटे. पुलिस के द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी कर आधा दर्जन हमलावरों को हिरासत में ले लिया गया. वही उनके पास से हथियार व कारतूस इत्यादि भी बरामद किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि यह घटना जमीनी विवाद के कारण हुई है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments