Ad Code


ट्रेन से शराब की तस्करी करने वाले चार युवक चढ़े आरपीएफ के हत्थे- buxar-railway-station


बक्सर । बक्सर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है. इस क्रम में चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है. 


मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 12370 हरिद्वार-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस के B-2 कोच से टास्क फोर्स ने ट्रॉली बैग तथा पिठु बैग से शराब बरामद किया. इस मौके से चार युवक पकड़े गए जिन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया. 


इन सभी की पहचान कुंदन कुमार,पिता- अनिल शाह(भोजपुर जिला), धनंजय कुमार, पिता- गणेश सिंह (कंकड़बाग पटना), संटू कुमार, पिता- कृष्णा प्रसाद (जनकपुर पटना), रोहित कुमार, पिता- रमेश कुमार राय(वैशाली) के रूप में हुई. बरामद शराब कुल 37.29 लीटर है. इस मामले में गिरफ्तार चारों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu