बक्सर । इस वक्त की बड़ी खबर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गाँव से आ रही है जहाँ देर रात अज्ञात अपराधियों द्वारा एक दूध व्यवसायी पर धारदार हथियार से वार कर के उसे जान से मार दिया गया है.
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वही सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस की टीम भी पहुँच छानबीन में जुट गई है. इस सम्बंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक का नाम मनोज यादव,पिता- स्व. बलिराम यादव बताया जा रहा है जो दूध का व्यवसाय करता था. थानाध्यक्ष ने कहा कि हत्या किन कारणों से की गई है इसका पता नहीं चला है पुलिस जांच कर रही है.
उन्होंने बताया कि मृतक अपने दुआर पर सोया हुआ था इसी बीच देर रात्रि हमलावरों ने उसके सर पर धारदार हथियार से कई वार कर के बुरी तरह जख्मी कर दिया. अहले सुबह जब लोग शौच के लिए निकले तो मनोज यादव को घायल अवस्था में तड़पते देखा. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे सदर अस्पताल पहुँचाया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. थानाध्यक्ष ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments