रिपोर्ट- गुलशन सिंह
बक्सर । शहर के रामरेखा घाट पर लंगड़ू बाबा पुस्तक भंडार के नाम से प्रसिद्ध जिले का सबसे पुराना एव एकलौता दुकान है. जहाँ सनातन धर्म से जुड़े सभी पुस्तकें आसानी से मिल जाती है. बता दें कि सन 1942 में स्थापित इस दुकान पर अब चौथी पीढ़ी धार्मिक पुस्तकें बेच रही है. फिलहाल, इस दुकान को विकास कुमार मिश्रा के द्वारा संचालित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस दुकान के संस्थापक उनके दादा लंगड़ू पंडित थे जो कि स्वतंत्रता सेनानी भी थे. उन्होंने बताया कि वे अपने दादा को देखे नही है लेकिन, उनके बारे में पिता से जरूर सुने है. विकास मिश्रा ने कहा कि वे लोग काशी क्षेत्र यानी कि उत्तरप्रदेश के मूल निवासी थे लेकिन, स्वतंत्रता संग्राम के दौरान 1942 में उनके दादा लंगड़ू पंडित अपने कई साथियों के साथ गंगा नदी के रास्ते काशी नगरी से बक्सर पहुँचे और यही पर रामरेखा घाट पर रह कर पूजा पाठ करने लगे.
श्रीमद्भागवत गीता तथा रामायण की डिमांड अधिक:
वही अपनी जीविकोपार्जन के लिए उन्होंने धार्मिक पुस्तकें बेचने की दुकान शुरू की. जहाँ उसी समय से सनातन धर्म से जुड़े धर्म ग्रन्थ बिकने लगे. उन्होंने बताया कि उनके दुकान पर श्रीरामचरितमानस से लेकर महाभारत की किताब,18 पुराण, 4 वेद, उपनिषद, श्रीमद्भागवत गीता, हनुमान चालीसा, दुर्गा सप्तशती,तंत्र साधना सहित ज्योतिष शास्त्र के कई पुस्तकें विभिन्न दरों में उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि सबसे महंगी किताब उनके यहाँ अंजनी नन्दन जी द्वारा गीता प्रेस गोरखपुर से संपादित मानस पीयूष पुस्तक तकरीबन साढ़े तीन हजार रुपये की आती है. इसके अलावा रामायण और ग्रन्थ रखकर पढ़े जाने वाला आम की लकड़ी से बना रेहल भी 150 रु से लेकर 200 रुपये में उपलब्ध है. वही सबसे सस्ती पुस्तक की बात करें तो हनुमान चालीसा है जो 2 रु में भी उपलब्ध है. वही बिक्री के हिसाब से श्रीमद्भागवत गीता और रामायण की किताबें अधिक बिकती है यहाँ तक कि बहुत सारे दुकानदार भी उनके यहाँ से किताबें खरीद कर ले जाते है. विकास ने बताया कि जो पुस्तकें उपलब्ध नही होती है वह कस्टमर के डिमांड पर दो से तीन दिनों में उपलब्ध करा दिया जाता है.
धार्मिक पुस्तकों का रेट:
वही सभी धर्म ग्रन्थ व पुस्तकों का रेट कुछ इस प्रकार से है. श्रीरामचरितमानस यानी रामायण गीता प्रेस का न्यूनतम 100 रु,200रु,300रु,450रु,500रु,850रु एवं अधिकतम 1600 रु कीमत है,वही भागवत महापुराण 750 रु और 1200 रु है. इसके साथ ही चारों वेद में ऋग्वेद 4 खण्ड में 1400 रु,अथर्वेद 2 खण्ड 700 रु,यजुर्वेद 1 खण्ड- 400 रु,सामवेद 1 खण्ड 400 रु है. वही श्रीमद्भागवत गीता कमसे कम 25 रु,60रु,80रु,95रु,300रु,450रु में उपलब्ध है. वही ज्योतिष शास्त्र की किताबें 60 रु से लेकर 600 रुपये तक है. तंत्र साधना की किताबें 150 रु से लेकर 1200 रु तक उपलब्ध है. दुर्गा सप्तशती 50 रु,70रु,80रु,450 रु है. वही हनुमान चालीसा 2 रु,5 रु,10 रु,20 रु तक है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments