बक्सर । नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुस्तकालय रोड स्थित दवा दुकान के व्यवसायी राजकिशोर जयसवाल, निवासी- नालबंद टोली की बाइक बीती रात तकरीबन 11 बजे अचानक गायब हो गई. जिसकी काफी खोजबीन करने के बाद अहले सुबह जब पीड़ित एफआईआर दर्ज कराने थाना पहुँचा तो वहाँ उसकी बाइक दिखाई पड़ी. दरअसल, पुलिस की गश्ती टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक के साथ काले रंग की रजिस्ट्रेशन नंबर BR-44-k-4878 सुपर स्प्लेंडर बाइक को पकड़ा.
पूछताछ में युवक ने अपना नाम बिजेंद्र यादव उर्फ गोलु(24 वर्ष), पिता- विंध्याचल यादव,निवासी उनवास,इटाढ़ी थाना जिला बक्सर बताया. साथ ही उसने पुलिस के समक्ष यह कबूल किया कि उसने यह बाइक चुरा कर लाई है. इस मामले में नगर कोतवाल संजय सिन्हा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर सत्यापन किया जा रहा है. फिलहाल, इस कांड के नामजद आरोपी युवक को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments