इस दौरान लगभग डेढ़ सौ से अधिक दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों की जांच करते हुए लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इस दौरान कुल 23 वाहनों से 1 लाख 39 हजार रु जुर्माना वसूला गया.
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि अभियान में चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग करने, नशा व शराब पीकर वाहन न चलाने, उचित दूरी बनाकर चलने, जेब्रा क्रासिग पर वाहन की गति धीमी करने व पैदल यात्रियों को चलने का अवसर देने, सड़कों पर लगे यातायात संबंधी निर्देशों का पालन करने, दो पहिया वाहन चालक को हेलमेट लगाने, वाहन तेज गति से न चलाने के लिए जागरूक किया गया,साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने व अन्य नियमों के प्रति भी जागरूक किया गया.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments