Ad Code


बगेन के दो भाइयों ने 34वीं बिहार शूटिंग चैंपियनशिप में 15 मेडल जीतकर जिले का नाम किया रोशन- bagen-buxar-district-bihar



बक्सर ।  जिले के दो होनहारों ने राज्यस्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में एक साथ 15 मेडल जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. खास बात यह है कि ये दोनों धुरंधर डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र के बगेन गांव के रहने वाले 1985 के जगदीशपुर के चर्चित निर्दलीय विधायक रहे स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह के पोते तथा सर्वजीत बहादुर सिंह उर्फ धर्मवीर सिंह के पुत्र राजवीर सिंह एवं शिवांशु सिंह है.


सिवान जिले में आयोजित राज्यस्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में दोनों भाईयों ने लगातार चौथी बार बड़ी सफलता प्राप्त कर अपने माता-पिता एवं गाँव समेत जिले को गर्वान्वित किया है. इन होनहार भाइयों की जोड़ी ने बिहार राज्यस्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में 15 मेडल जीतकर अपने मातृभूमि का मान बढाते हुए गोल्ड मेडल का हार पहनाया है.

बता दें कि पूर्व विधायक स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह के पुत्र सर्वजीत बहादुर सिंह उर्फ धर्मवीर सिंह एवं उनके मित्र भुपेंद्र प्रताप सिंह ने इन दोनों लाड़ले को निशानेबाजी की प्रेरणा दी थी. जिससे प्रेरित होकर सर्वजीत बहादुर सिंह के दोनों पुत्र राजवीर सिंह व शिवांशु सिंह ने बिहार के सिवान में आयोजित 34वीं बिहार शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में 15 मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है. 


इन दोनों भाइयों ने शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में लगातार चौथी बार चैंपियन बन कर अपनी जीत का परचम लहराया है. इनके पिता सर्वजीत बहादुर सिंह उर्फ धर्मवीर सिंह ने बताया कि सिवान मे 34वीं बिहार राज्य शुटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में राजवीर ने सभी इवेंट के सभी कैटेगरी में 6 गोल्ड एवं 3 सिल्वर मेडल प्राप्त किए, वहीं छोटे भाई शिवांशु ने भी पिस्टल के सभी इवेंट के सभी कैटेगरी में भाग लेकर मैच में तीन गोल्ड एक सिल्वर व दो कांस्य पदक अपने नाम कर जीत हासिल की. जबकि इन दोनों भाइयों ने कुल 15 मेडल जीतकर देश तथा राज्य का मान बढ़ाते हुए अपने बक्सर जिले को गौरवान्वित किये हैं. इन दोनों भाइयों के जीत पर परिवार और गांव में खुशी की लहर है.



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu