Ad Code


लोकतंत्र के महापर्व में युवा-महिला व बुजुर्गों के अलावे V.I.P लोगों ने भी बढ़चढ़ कर किया मतदान,संसदीय क्षेत्र में कुल 53.7 फीसदी तक रहा मतदान प्रतिशत- buxar-loksabha-election



बक्सर । लोकतंत्र के महापर्व में आम से खास सभी लोगों ने अपनी भागीदारी निभाई। सुबह 10 बजे एमपी हाई स्कूल में बने आदर्श मतदान केंद्र पर जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने अपना मतदान किया। जबकि ,सदर एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा ने अपने परिवार के साथ एमवी कालेज स्थित बूथ पर मतदान किया। वही रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी ने अपने परिवार के साथ चरित्रवन स्थित मतदान केंद्र राष्ट्रहित में मतदान किया। इसके अलावा डुमराँव के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ हिमांशु पान्डेय भी सिमरी स्थित मतदान केंद्र पर बक्सर के विकास के मुद्दे पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।



वही पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष सह आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने अपने पैतृक गांव चौगाईं में मतदान किया। उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी की सरकार बन रही हैं।  बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अनिल कुमार ने सोहनीप‌ट्टी के बूथ पर मतदान किया।  वहीं डुमरांव के राज परिवार के युवराज चंद्रविजय सिंह और युवरानी कनिका सिंह ने सपरिवार नया भोजपुर स्थित मतदान केंद्र पर वोट दिया। जबकि पूर्व विधायक ददन पहलवान और राष्ट्रीय किसान नेता रणजीत सिंह 'राणा' ने भी वासुदेवा के मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।


शनिवार को भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं को मौसम का जरा भी साथ नहीं मिला। हालांकि मतदाताओं ने भी चालाकी की और उन्होंने सुबह में ही मतदान करना ज्यादा उचित समझा। ऐसे में तापमान बढ़ने के साथ मतदान प्रतिशत घटता गया। अंततः प्रतिशत मतदाताओं ने यहां मताधिकार का प्रयोग किया।


प्रशासनिक हलके से मिली जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे तक ब्रह्मपुर विधानसभा में 7.32, बक्सर में 11.1, डुमरांव में 10.15 तथा राजपुर में 10.2 प्रतिशत मतदान हुआ। नौ से 11 बजे के बीच यह 25.89 प्रतिशत पहुंच गया। 11 बजे तक 199- ब्रह्मपुर में 20.14, 200- बक्सर में 26.30, 201 डुमरांव में 23.25, 202- राजपुर में 29.85, 203- रामगढ़ में 27.69 तथा 210- दिनारा में 28.80 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान का यह प्रतिशत एक बजे 37.79 पहुंच गया। एक बजे तक ब्रह्मपुर में 30.26, बक्सर में 37.09, डुमरांव में 34.85, राजपुर में 42.35, रामगढ़ में 40.09 तथा दिनारा में 38.04 प्रतिशत मतदान हुआ। तीन बजे तक ब्रह्मपुर में 42.54, बक्सर में 49.04, डुमरांव में 44.05, राजपुर में 47.03, रामगढ़ में 48.85 तथा दिनारा में 44.01 प्रतिशत मतदान हुआ। इस तरह तीन बजे तक कुल 45.09 प्रतिशत मतदान हुआ। पांच बजे तक ब्रह्मपुर में 49.05, बक्सर में 55.05, डुमरांव में 52.25, राजपुर में 53.77, रामगढ़ में 55.68 तथा दिनारा में 47.06 प्रतिशत मतदान हुआ। इस तरह पांच बजे तक यहां कुल 52.29 प्रतिशत मतदान हो चुका था। शाम छह बजे के अनुमानित 53.7 प्रतिशत मतदान हुआ।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu