Ad Code


शौचालय से बरामद हुआ 259 लीटर विदेशी शराब,दो गिरफ्तार- buxar-bihar-railway


बक्सर । बक्सर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान ट्रेन के शौचालय से विदेशी शराब की खेप बरामद हुई. मिली जानकारी के मुताबिक दानापुर आरपीएफ के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पंडा के आदेशानुसार चलाये जा रहे ऑपरेशन सतर्क के तहत निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल व दिनेश चौधरी व जीआरपी बक्सर के सिपाही प्रिंस कुमार सिंह के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर बक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01 पर आई गाड़ी संख्या 12336 के कोच संख्या S-8 में शौचालय के अंदर से 13 बैग में भरा हुआ विदेशी बियर बरामद किया गया. 



इस मामले दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. दोनों की पहचान रोहित कुमार निवासी बरडीहा जिला भोजपुर तथा ऋतु कुमार निवासी जमीरा जिला भोजपुर के रूप में हुई. जब्त शराब की कीमत 67340 रु आंकी गई है. दोनों तस्करों को अग्रेतर कार्यवाई के लिए जीआरपी थाने को सुपुर्द कर दिया गया.














................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu