बक्सर । एक व्यक्ति की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. घटना जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत खनिता गाँव का बताया जा रहा है जहाँ घर के दरवाजे पर सो रहे मजदूर की सर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए पहले वारदात को अंजाम दिया फिर आराम से निकल पड़े. इधर,घटना की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की छानबीन के लिए इटाढ़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुँच जांच में जुट गई.
हालांकि, मृतक की पहचान हो गई है. मृतक स्थानीय गाँव का निवासी था जिसका नाम राशीद हजाम, पिता- स्व. सुजान हजाम बताया जा रहा है. मृतक मजदूरी का काम कर घर लौटने पर प्रतिदिन रात में अपने दरवाजे पर ही सोता था इसी बीच हमलावर कनपटी में सटा कर गोली मार कर हत्या कर दिए. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दी है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments