Ad Code


सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था पर डीएम ने लिया संज्ञान,एडीएम से मांगी सात दिनों में जांच रिपोर्ट- redcross-society-buxar


बक्सर । रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव सह रोगी कल्याण समिति के सदस्य डॉक्टर श्रवण तिवारी ने सदर अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा पर सवाल खड़ा करते हुए बीते 24 जून को जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया था. जिसे संज्ञान में लेते हुए जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने अपर समाहर्ता सह लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को सात दिनों में आराेपों की जांच करते हुए रिपोर्ट देने को लेकर निर्देश दिया गया है. डॉक्टर श्रवण तिवारी ने सदर अस्पताल में सुविधाओं के अभाव को दूर करने को लेकर डीएम को आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि सदर अस्पताल, बक्सर में आये दिन कुछ न कुछ समस्या रोज सुनने को मिलती है जो बहुत ही निंदनीय है. कुछ दिन पूर्व इमरजेेंसी में रशीद के लिए एक से दो घंटा खड़ा रहना पड़ा. उसके बाद चिकित्सक के पास जाने पर पता चला की बीपी मशीन खराब है. 


जैसे तैसे चिकित्सक के द्वारा दवाई लिखी गई. अभी विगत दिन पहले उसी इमरजेंसी में बेड पर पड़े शव के बगल में ही मरीजों का इलाज रात भर होता. यह गंभीर मामला है. शहर में रहने वाले लोग सदर अस्पताल पर भरोसा जताते है. सदर अस्पताल में सुविधा के नाम पर बहुत परेशानियों को झेलनी पड़ती है. अस्पताल में सफाई की व्यवस्था भी फिर पहले की तरह लचर दिखती नजर आ रही है. बहुत सारे ऐसे चिकित्सक है जिनकी ड्यूटी रोस्टर में चार रोज होने के बावजुद वह कभी-कभी आते है. उनका भुगतान वर्षों से होता आ रहा है. किसी तरह की कोई कटौती नही है. उनका बायोमीट्रिक उपस्थिति जांच के बाद ही पता चल पाएगा. इमरजेंसी स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार को लेकर एक कमेटी गठित कर जांच कराने की मांग किया है. 














................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu