Ad Code


पर्यावरण संतुलन के लिए प्लास्टिक का उपयोग कम करने की जरूरत- संजय कुमार सिंह- buxar-bihar-world-day




बक्सर । विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर चौसा स्थित विधुत थर्मल पावर प्लांट में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए । इस दौरान एसटीपीएल, चौसा के प्रांगण में विश्व पर्यावरण दिवस को धूम - धाम से मनाया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार सिंह ने की । कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों / कर्मचारियों को शपथ दिलवाने के साथ हुआ । 



वही संजय कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन मे कहा कि जो हमने प्रकृति से लिया है उसे लौटाने का समय आ गया है ताकि हमारी आने वाली पीढ़िया स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सके इसी क्रम में नारा लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत  किया एवं  प्लास्टिक के कम उपयोग पर भी जोर दिया । इस अवसर पर अधिकारियों/कर्मचारियों ने पौधे वितरित किये । सायं काल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के मार्ग दर्शन में प्लांट के प्रांगण में पौधा रोपण किया गया । वही उदय कुमार सिन्हा,महाप्रबंधक (पर्यावरण) एवं उनकी टीम द्वारा कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित किया गया ।  एसटीपीएल के अधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए न केवल शपथ ली बल्कि,निकट भविष्य में बड़े पैमाने पर पौधरोपण कर प्रकृति को बचाने की संकल्प भी ली।








................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu