Ad Code


भाला मार कर हत्या करने वाला कातिल घण्टे भर में गिरफ्तार- buxar-bihar-murar


बक्सर । शनिवार की देर रात मुरार थाना क्षेत्र के फ़फदर गाँव में एक हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया जिसके जांच में जुटी पुलिस ने घटना के घण्टे भर के अंदर मुख्य मुजरिम को अरेस्ट कर लिया. इस संदर्भ में रविवार को मुरार थाना परिसर में डुमराँव डीएसपी अफाक अंसारी ने प्रेसवार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के फफदर गाँव के रहनेवाले 58 वर्षीय लाला यादव को भाला मारकर हत्या कर दिया गया है जिसके बाद थानाध्यक्ष कमलनयन पान्डेय ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच जांच शुरू की. जांच के बाद मृतक लाला यादव के कातिल को गिरफ्तार करते हुए हत्या में प्रयोग हुए धारदार हथियार भाला को भी बरामद किया गया. डीएसपी ने बताया कि हत्यारे की पहचान मृतक का भतीजा लालबाबू यादव,पिता- बरमेश्वर यादव के रूप में हुई. हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. 

















................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu