बक्सर । गुरुवार को जन आशीर्वाद सभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बक्सर के नावानगर हाई स्कूल मैदान में जन सभा को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने NDA उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी के पक्ष में वोट कर विजयी बनाने की अपील की।
उन्होंने ने कहा कि आज का युवा बिहार का जंगल राज देखा नहीं है जब शाम होते ही घर से कोई बाहर नहीं निकलता था। दिनदहाड़े हत्या-लूट आम घटना हो गई थी। बिहार में जब से एनडीए की सरकार आई है तब से सुशासन की स्थापना हुई जिससे बिहार विकसित बिहार के पथ पर आगे बढ़ रहा है। साथ ही एनडीए सरकार के द्वारा लाखों युवक - युवतियों को स्वास्थ्य ,शिक्षा और सड़क सहित अन्य विभागों में रोजगार दिया गया है।
उक्त मौके पर बक्सर एनडीए परिवार के नेता एवं कार्यकर्ता साथियों में जोश भरा समर्थन और उत्साह से यह संकेत दे रहा है की एनडीए की प्रचंड जीत निश्चित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने हेतु यहां की जनता तीसरी बार मोदी सरकार चुनने जा रही है। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व वाली सरकार गरीब, युवा, किसान, महिला और वंचित वर्ग को समर्पित है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments