बक्सर । सिमरी प्रखंड अंतर्गत तिलक राय के हाता ओपी क्षेत्र के नियाजीपुर काली मंदिर के समीप वाहन साइड करने को लेकर हुई मारपीट की घटना में मनोज कुमार पाठक बुरी तरह जख्मी हो गए।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने तत्काल उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने घायल युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित का कहना है कि नीजि वाहन से अपनी मां को लेकर मां काली मंदिर में पूजा करने गया था। इसी दौरान परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ट्रैक्टर लेकर पहुंचे धीरज पांडेय ने रास्ते के किनारे खड़ी उनकी कार को हटाने के लिए कहा। उनका कहना है कि अपना नीजि वाहन हटाने जा ही रहा था, इस बीच वे लोग बेरहमी से पीट- पीट कर जख्मी कर दिए। इस संबंध में पुलिस ने कहा कि पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में नामजद लिखित शिकायत दी गई है। मामले की जांच होगी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments