बक्सर । विश्व स्वास्थ्य दिवस पर साबित खिदमत फाउंडेशन परिसर में मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संस्था के बैनर तले विश्व कल्याण में चिकित्सकों की भूमिका विषय पर संगोष्ठी किया गया. आयोजक और मुख्य वक्ता डॉ दिलशाद आलम ने कहा कि उत्तम स्वास्थ्य हम सबका अधिकार है. हम इसे हम लेकर रहेंगे. आज इस वैश्विक संकट की घड़ी है. हर जगह युद्ध हो रहे हैं. हजारों ज़िंदगियां तबाह और बर्बाद हो रही हैं. ऐसे वक्त में हम जैसे हजारों चिकित्सकों को सामने आना चाहिए ताकि विश्व भर में अनमोल जिंदगियों को बचाया जा सके.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बक्सर अपने मिशन में बहुत अच्छा कर रहा है. कोरोना संक्रमण काल में हजारों लोगों की जान चिकित्सकों की तत्परता से बची. बक्सर और आस-पास के जिलों से आए लाखों मरीजों की सेवा साबित खिदमत अस्पताल में होती है.
डॉ दिलशाद ने उन सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने खुद को सेवा में समर्पित किया. बदलते परिवेश में स्वास्थ्य को कैसे अच्छा रखे इस पर उन्होंने कई बाते बताई.
मौके पर डॉ पाठक, डॉ खालिद डॉ उज्जवल, डॉ एस सिंह आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम में चिकित्सकों के साथ ही सैकड़ों लोग शामिल हुए.
साबित खिदमत फाउंडेशन और मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के सभी सदस्यों का अभिवादन मुर्शीद रज़ा और सैयद आजम ने किया. मौके पर नसीर, इम्तियाज, पांडेय जी, हरेंद्र, ब्यूटी, रुकसाना, अंजलि, सोनम, मनीष, रीना उपाध्य, रेशम, दुर्गावती, राजवंती, संजय, जय प्रकाश समेत संस्थान के सभी सदस्य मौजूद रहे.
ल
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments