Ad Code


मजदूरी कर घर लौट रही महिला की मौत,परिवार पर टूटा दुखो का पहाड़- buxar-murar-ps


बक्सर । मुरार थाना क्षेत्र के चौगाई गाँव निवासी शिव कुमार राम की 46 वर्षीय पत्नी राज दुलारी देवी की मौत सड़क हादसे में हो गई. जिसके बाद मृतका के परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है. बताया जा रहा है कि मृतका राज दुलारी देवी मजदूरी करने के लिए हैठार गाँव गई थी लेकिन, गाँव वापस लौटने के क्रम में ब्रह्मपुर-शाहपुर मार्ग पर अनियंत्रित पिकअप के पलटने से महिला दब कर मर गई. 




वही सूचना पर पहुँची पुलिस महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर,मृतका का शव गाँव चौगाई पहुँचा तो गाँव में मातम छा गया. ग्रामीणों का कहना है कि मृतका अपने पीछे तीन पुत्र व तीन पुत्री को छोड़ कर चली गई. वही परिवार बेहद गरीब होने की वजह से बच्चों के परवरिश का बोझ शिव कुमार राम के ऊपर आ गया. गाँव के समाजसेवी लोगों ने मृतका के परिवार को आर्थिक सहयोग करने की मांग की है.














................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu