Ad Code


ईद उल फितर पर्व एवं चैती छठ पूजा पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सड़कों पर उतरे डीएम-एसपी- buxar-bihar-thursday



बक्सर । ईद उल फितर (ईद) पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु एवं आगामी चैती छठ पूजा की तैयारियों के मद्देनजर गुरुवार को जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से प्रमुख मस्जिदों, चौक-चौराहों एवं छठ घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

ईद पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रमुख मस्जिदों एवं चौक चौराहों यथा सत्यदेव गंज बड़ी मस्जिद, खलासी मुहल्ला, कसाई मुहल्ला, कोईरपुरवा, नई बाजार इत्यादि का भ्रमण किया गया एवं विधि व्यवस्था का जायजा लिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बक्सर जिले में सभी स्थानों पर ईद का पर्व शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।





जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से बक्सर नगर अंतर्गत छठ घाटों (रामरेखा घाट) का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद बक्सर को निर्देश दिया गया कि घाट पर मजबूत बास-बल्ले से बैरिकेडिंग कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही छठ घाटों एवं घाट पर आने वाले मार्गों पर साफ सफाई, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, शौचालय, प्रचंड गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ-साथ सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन करने का निर्देश दिया गया।



जिलाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी को छठ घाटों पर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया।निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर, प्रखंड विकास पदाधिकारी बक्सर, अंचलाधिकारी बक्सर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu