Ad Code


13 अप्रैल को रामरेखा घाट पर गंगा समग्र मनाएगा निषादराज जयंती महोत्सव-buxar-bihar-goyal-dharmshala


बक्सर । गोयल धर्मशाला में गंगा समग्र बक्सर जिला की बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्यरूप से राजेन्द्र प्रसाद (प्रान्त कार्यवाह,दक्षिण बिहार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ),शम्भू नाथ पांडेय ('प्रान्त संयोजक' गंगा समग्र दक्षिण बिहार) व राष्ट्रीय आरती आयाम प्रमुख (गंगा समग्र) उपस्तिथ रहे। विदित हो कि आगामी चैत्र शुक्ल पंचमी 13 अप्रैल 2024 को 'निषादराज जयंती महोत्सव'कार्यक्रम गंगा समग्र जिला बक्सर द्वारा रामरेखा घाट पर आयोजित किया गया है। राजेन्द्र प्रसाद ने  बताया कि गंगा समग्र गंगा की अविरलता, निर्मलता व सम्पूर्ण जल के निमित,गंगा की सहायक नदियों,तालाबों सरोवरों को संरक्षित और सुरक्षित रखने हेतु समाज जागरण का जो कार्य गंगा समग्र कर रहा है वो बहुत ही सराहनीय है। 




इस निमित बैठक विशेष रूप से बुलाई गई थी। शम्भू नाथ पांडेय ने बताया कि गंगा समग्र पूरे देश के 22 राज्यों व विदेश नेपाल में भी अपना संगठन विस्तार किया है। आगामी पूरे देश में संगठन विस्तार की योजना है। गंगा समग्र 15 आयामों जैसे-गंगा आरती, घाट-स्वच्छता,गंगा सहायक नदी,जैविक कृषि,वृक्षारोपण,तालाब (सरोवर),शिक्षण-संस्था,गंगा वाहिनी (युवाओं के लिए),गंगा सेविका (माता बहनों के लिए),विधि आयाम पर कार्य कर रहा है। आगामी 13 अप्रैल को पूरे देश मे निषादराज जयंती महोत्सव कार्यक्रम गंगा समग्र के द्वारा पहली बार मनाया जा रहा है।  


जिसमे विचार गंगा-गोष्ठी के साथ गंगा आरती किया जाएगा। जिसमे राष्ट्रीय संगठनमंत्री रामाशीष बाबू जी वरीय प्रचारक (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) का पाथेय हम सभी को प्राप्त होगा।बैठक में मुख्य रूप से मृत्युंजय तिवारी,अजय कुमार वर्मा जिला संयोजक (गंगा समग्र),राजेश प्रताप सिंह (राघव सिंह) जिला सम्पर्क प्रमुख (आर एस एस),नन्दलाल जायसवाल (लोकप्रिय समाजसेवी),पवन्दन केशरी (प्रसिद्धसाहित्यकार) राजेश सिन्हा, मदन दुबे,अमर जायसवाल,धर्मेंद्र कुमार,अमृता देवी (जिला गंगा सेविका प्रमुख),रामेश्वर चौधरी नगर संयोजक,महेंद्र चौबे (विधि आयाम),संजय पाठक आदि गंगा सेवक उपस्तिथ रहे।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu