बक्सर । बुधवार को भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग नई दिल्ली के सचिव संजीव चोपड़ा एवं खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार के द्वारा संयुक्त रूप से इटाढी प्रखण्ड अंतर्गत गेहूं एवं चावल का साइलो कुकुढा पैक्स, अतरौना पैक्स, चुरामनपुर में जन वितरण प्रणाली दुकान का निरीक्षण किया गया। इस आशय की जानकारी जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सौरभ आलोक ने देते हुए बताया कि निरीक्षण के दौरान पैक्स केन्द्र कुकुढा के सामने खुलें में अत्यधिक मात्रा में गेहूँ का भंडारण पाया गया। इस संबंध में पैक्स अध्यक्ष से पूछताछ करने पर संतोषजनक जबाव नहीं दिया गया। उक्त के संबध में सचिव द्वारा जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि 03 सदस्यीय जाँच दल गठित कर जाँच करायें। वहीं एफसीआई के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इटाढ़ी प्रखंड अंतर्गत देश का यह प्रथम चावल का साइलो है।
इस दौरान जन वितरण प्रणाली दुकान, चुरामनपुर विक्रेता उमाकांत पाण्डेय के दुकान का निरीक्षण किया गया। सचिव द्वारा फोर्टिफाईड चावल की गुणवता के संबंध में उपभोकताओं के बीच व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी बक्सर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी बक्सर, जिला सहकारिता पदाधिकारी बक्सर, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, बक्सर, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments