बक्सर । रघुनाथपुर स्टेशन के समीप दुर्घटनाग्रस्त नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस से अंडर गिअर केबल चुराते दो चोर को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं दो भाग निकले। आरपीएफ ने मामले में एफआईआर दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि सउनि रमेश कुमार सिंह सउनि. सुबोध कुमार, आ .सर्वेश यादव तथा अपराध आसूचना शाखा दानापुर के प्र.आ.राज किशोर पांडे के द्वारा संयुक्त रूप से रघुनाथपुर में दुर्घटनाग्रस्त नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के डिरेल्ड कोच से अंडर गिअर केबल की चोरी करते हुए दो व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। दो व्यक्ति भागने में सफल हो गए। पकड़े गए दोनों रघुनाथपुर के विशाल मुसहर उम्र लगभग 24 वर्ष पिता स्वर्गीय शिवजी मुसहर और अनिल मुसहर उम्र 22 वर्ष पिता स्वर्गीय रामाधार मुसहर है । वहीं फरार आरोपी बबन उर्फ बबना मुसहर पिता भुवर मुसहर और लंकवा मुसहर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार दोनों के पास से चोरी का समान बरामद किया गया है। बरामद समान की कीमत लगभग करीब 32000 रुपए आंकी जा रही है। मामले में एफआईआर दर्ज कर आरपीएफ ने दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments