Ad Code


डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल मे ब्लड बैंक की स्थापना के लिए अजय ने डीएम को सौपा ज्ञापन- dumraon-sub-division

 


बक्सर । डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल मे रक्त अधिकोष की स्थापना न होने के कारण जरूरतमंदो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है , इसके लिए उन्हे बक्सर सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में जाना पड़ता है। वही डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल मे ब्लड बैंक की स्थापना के लिए युवक अजय राय ने बीते मंगलवार की देर शाम जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल को ज्ञापन दिया। 




अजय ने बताया की  डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र मे बक्सर के उपेक्षा अधिक कुल सात प्रखंड आता है इसके बावजूद डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल मे अभी तक ब्लड बैंक की स्थापना नही हो कराई गई है , जिससे  की अनुमंडल क्षेत्र के लोगो को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है। जिसके मद्देनजर डुमरांव  अनुमंडलीय अस्पताल में जल्द से जल्द ब्लड बैंक की स्थापना के लिए अजय ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा , जिससे कि किसी घटना, दुर्घटना या किसी बीमारी से गर्षित लोगों के लिए समयानुसार रक्त देकर उनकी जान बचाई जा सके। बताते चले की युवक अजय स्वैछिक रक्त दान कर और अन्य दूसरे लोगों के माध्यम से भी रक्तदान करा अब तक अनेकों लोगों को जान बचा चुके हैं। कोरोना काल मे भी अजय लोगो के लिए देवदूत बन  ब्लड उपलब्ध करा उनकी जान बचाया हैं।















................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...






 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu