Ad Code


बिहार दिवस पर मानवाधिकार संस्था के द्वारा निकाला गया कैंडल ,बिहार की विभूतियों को याद कर लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक- buxar-district-social



बक्सर । सामाजिक न्याय व मानवाधिकार संस्था के द्वारा बिहार दिवस के मौके पर कैंडल मार्च निकालकर बिहार की विभूतियों को नमन किया गया, साथ ही साथ लोगों को मतदान के प्रति जागरूक भी किया गया. यह कार्यक्रम नगर के नया बाजार स्थित सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम से शुरु हुआ जो कि नया बाजार के विभिन्न रास्तों से होता हुआ आश्रम के समीप आकर ही संपन्न हुआ. संस्था के प्रदेश सचिव डॉ दिलशाद आलम ने स्थानीय निवासी भरत गोंड़ के साथ मिलकर केक भी काटा.




मौके पर डॉ दिलशाद ने कहा कि बिहार आर्यभट्ट, सम्राट अशोक, चाणक्य, वाल्मीकि, वीर कुंवर सिंह, रामधारी सिंह दिनकर, जयप्रकाश नारायण, डॉ राजेंद्र प्रसाद, बिस्मिल्लाह खान, भिखारी ठाकुर, दारोगा राय के साथ-साथ शेखर सुमन, उदित नारायण, सुलभ शौचालय के जन्मदाता बिंदेश्वरी पाठक, स्पेशल-30 चलाने वाले आनंद कुमार जैसे विभूतियों की जन्मस्थली है.



उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम के दौरान ऐसे चिकित्सकों को भी नमन किया गया जिन्होंने कोविड काल में अपनी जान गंवाकर सैकड़ों रोगियों को मौत के मुंह से निकाला था. कार्यक्रम के दौरान डॉ दिलशाद के साथ ही  ए के पांडेय, जहीर अंसारी, आतिशी, मनीष कुमार, इम्तियाज, हरेंद्र, मुर्शीद रजा, डॉ खालिद, डॉ मनीष कुमार समेत स्थानीय लोग भी मौजूद रहे.







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...






 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu