बक्सर । नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलंबर के समीप बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तत्काल पास ही मौजूद एक निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। 11 बजे सुबह हुई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार रामरेखा घाट निवासी बिकाऊ यादव का पुत्र सोनू यादव और उसका दोस्त रौशन कुमार बाइक से यूपी के भरौली जा रहे थे। सोनू भरौली में दुकान चलाता है। दोनों एक ही बाइक से अभी गोलंबर से जैसे ही आगे बढ़े कि सामने से आ रहे बाइक से उनकी टक्कर हो गई। इस हादसे में जैसे ही सोनू बाइक से गिरा कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो उसे रौंदते हुए निकल गई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने बुरी तरह जख्मी युवक को गोलंबर स्थित निजी अस्पताल पहुंचा दिया। जांच के बाद अस्पताल के चिकित्सकों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन लेकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने का प्रयास किया जा रहा है। घरवालों द्वारा प्राथमिकी कराए जाने के बाद मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments