Ad Code


टाटा-बक्सर एक्सप्रेस के प्रथम दिन आगमन पर समिति ने किया जोरदार स्वागत,लोको पायलट सहित रेल कर्मियों को मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार- buxar-dumraon-tata-ara



बक्सर/डुमरांव । टाटानगर से बक्सर के बीच विस्तारित टाटा-आरा-बक्सर एक्सप्रेस के प्रथम आगमन पर रेल यात्री कल्याण समिति ने डुमरांव स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया ।

साथ ही समिति सदस्यों ने अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में ट्रेन के दोनों पायलटों एवं रेल कर्मियों को माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर इस ट्रेन के डुमरांव स्टेशन पर ठहराव पर खुशियां मनाई गई । आगमन के प्रथम दिन 18183 अप टाटा-आरा-बक्सर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय रात के 9:18 बजे से 60 मिनट विलम्ब से चलते हुए 10:18 में डुमरांव पहुंची । जहां समिति सदस्यों ने जोरदार नारों के साथ ट्रेन का स्वागत किया । 



वहीं समिति अध्यक्ष राजीव रंजन ने लोको पायलट धीरज कुमार व वी के कुमार को फूल माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर डुमरांव वासियों को टाटानगर के लिए सीधी रेल सेवा मिलने पर खुशी जताया । इसके साथ ही समिति सदस्यों ने स्टेशन मास्टर अविनाश कुमार व अन्य रेल कर्मियों के अलावा एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर ट्रेन के प्रथम आगमन और डुमरांव में ठहराव की खुशियां मनाई । इस बारे में समिति अध्यक्ष ने बताया कि सात प्रखंडों वाले डुमरांव स्टेशन पर औद्योगिक शहर टाटानगर के लिए सीधी रेल सेवा से काफी लाभ होगा । 




वहीं उन्होंने डुमरांव स्टेशन पर संघमित्रा, सिकंदराबाद तथा पटना-कुर्ला एक्सप्रेस के ठहराव के अलावा पटना-कोटा एक्सप्रेस के  अविलंब प्रतिदिन ठहराव की मांग की । मौके पर समिति के वरीय सदस्य विमलेश सिंह, उमेश कुमार गुप्ता, अभिषेक रंजन, धनंजय पाण्डेय, श्याम नारायण प्रसाद, मनोरंजन शर्मा, अजय कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे.







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...






 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu