Ad Code


12 वर्षीय बालक के पेट में लगी गोली,स्थिति नाजुक,हथियार बरामद करने में जुटी पुलिस- buxar-breaking-news


बक्सर । इस वक्त की बड़ी खबर सिमरी प्रखंड के तिलक राय के हाता ओपी क्षेत्र के नियाजीपुर गाँव से आ रही है. जहां एक 12 वर्षीय बालक के पेट मे गोली लगने से उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुँच जांच में जुट गई है. इधर,घायल बालक को बक्सर के वीके ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस सम्बंध में चिकित्सक डॉ वीके सिंह ने बताया कि बिट्टू कुमार(12 वर्षीय),पिता- छोटेलाल राम को पेट मे गोली लगी है जिसकी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है. 




हालांकि,बालक की जान बचाने की पूरी कोशिश चिकित्सकों द्वारा की जा रही है. वही पुलिस का कहना है कि यह घटना हर्ष फायरिंग के दौरान हुई है. बताया जा रहा है कि नियाजीपुर गाँव में मोहन पासवान के घर पर एक बारात आई हुई थी. वही जयमाल के दौरान किसी ने हर्ष फायरिंग की जिससे गोली निकलकर बालक की पेट में जा लगी. घटना के बाद बारात में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. वही घटनास्थल पर पहुँची पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि उक्त हथियार को बरामद करने की कोशिश चल रही है.















................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...






 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu