बक्सर । रविवार की अहले सुबह सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई जिसमें एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. घटना के सम्बंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह 6 बजे रजिस्ट्रेशन नंबर BR-44S-6726 बुलेट बाइक पर सवार युवक चरित्रवन की ओर से आ रहा था तभी शहर के पुलिस चौकी गोलचक्कर के पास एक ट्रेलर ट्रक से उसकी टक्कर हुई जिसमें युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया.
घटना के महज कुछ मिनटों में ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुँच घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुँचाई जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल को अन्यंत्र रेफर कर दिया. इधर पुलिस ने रजिस्ट्रेशन नंबर BR45-GB-0840 ट्रेलर को जब्त कर आरोपी चालक को हिरासत में लेते हुए दुर्घटना की जांच में जुट गई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक घायल की पहचान कोइरपुरवा मोहल्ला निवासी राहुल वर्मा 30 वर्षीय के तौर पर हुई है. वही प्रारंभिक जांच में मालूम हुआ है कि आरोपी ट्रक चालक नया भोजपुर ओपी थाना के नए भवन के लिए निर्माण सामग्री लेकर नया भोजपुर जा रहा था तभी पुलिस चौकी पर यह दुर्घटना हुई .
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments