Ad Code


बक्सर अब नही झेलेगा वनवास, इसकी पहचान दिलाने के लिए हमसब है संकल्पित- डॉ राजेश- doctor-rajesh-mishra



बक्सर । जिले के चर्चित हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ राजेश मिश्रा ने एक बार फिर से बक्सर जिले को उसकी पहचान दिलाने की बात दोहराई है. उन्होंने इस बात को सिकरौल थाना क्षेत्र के जिगना गाँव में आयोजित ब्रह्म गायत्री महायज्ञ में मीडिया को सम्बोधित करते हुए कही. डॉ राजेश ने कहा कि हम लगातार बक्सर जिले के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर रहे हैं साथ ही स्थानीय जनता से मिल कर धरातल की सच्चाई से रूबरू हो रहे है लेकिन, सभी जगह केवल एक ही चीज समान रूप से सुनने और देखने को मिल रही है और वह है विकास के मामले में पिछड़ापन. 

डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि जिगना उनका पैतृक गाँव है यही से उनकी प्रारंभिक शिक्षा हुई है और वे देश के जाने माने चिकित्सक के रूप में उभरे है. उन्होंने कहा कि आज से 30 साल पहले जिस स्थिति में उनका गाँव था आज भी वही है. और ये केवल एक गाँव की समस्य नही है बल्कि,जिले के लगभग सभी गांवों की स्थिति विकास के मामले में बदतर है. इसका जिम्मेदार यहाँ के जनप्रतिनिधि है जो हमेशा यहाँ के भोलेभाले जनता को ठगने का काम किये है. डॉ राजेश ने कहा कि बक्सर धर्म की नगरी है इसकी पहचान दिलाने के लिए हम सब संकल्पित है. उन्होंने कहा कि अब बक्सर वनवास नही झेलेगा,क्योंकि जनता भी जागरूक हो चुकी है.


















................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...






 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu