Ad Code


टोल प्लाजा से लाखों रुपए के शराब लदे स्कॉर्पियो को पुलिस ने किया जब्त,पटना का तस्कर गिरफ्तार- police-team-industrial

जब्त शराब के साथ दरोगा कृष्णा सिंह

Report- Gulshan Singh
बक्सर । शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने एक स्कॉर्पियो को 44 पेटी ऑफिसर च्वाईस प्रति 180ml विदेशी शराब की खेप के साथ जब्त किया. जिसकी कीमत दो लाख से ऊपर आंकी जा रही है. इस मामले में एक तस्कर को भी पुलिस ने दबोच लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है. इस उपलब्धि को औद्योगिक थाना के दरोगा कृष्णा सिंह एवं उनकी टीम ने हासिल की है. 


पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग-922 से होकर शराब लदे स्कॉर्पियो पटना की ओर जा रही है जिसके बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए दरोगा कृष्णा सिंह ने दलसागर टोल प्लाजा के पास घेराबंदी कर शराब की खेप को पकड़ लिया. इस मामले में पकडा गया अभियुक्त पटना सिटी का रहनेवाला भोला यादव,पिता- स्व. शत्रुघ्न यादव बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की पहचान में जुटी हुई है.

















................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...






 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu