बक्सर । शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र के चीनीमिल मोहल्ला में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानी सीबीआई के निर्देश पर एक व्यवसायी के घर छापेमारी हुई. इस दौरान छापेमारी दल में शामिल सेल्स टैक्स विभाग के अधिकारियों को आरोपी व्यवसायी सज्जन सिंह के यहाँ से 46 लाख रुपए के फर्जी इनपुट के प्रमाण मिले. वही इसकी पुष्टि सेल्स टैक्स के संयुक्त आयुक्त तेजकांत झा ने की. उन्होंने मीडिया को बताया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो से मिली जानकारी एवं निर्देश पर छापेमारी के बाद रिपोर्ट भेज दी गई है. वही इस मामले में आरोपी व्यवसायी सज्जन सिंह पर 1 करोड़ से अधिक का जुर्माना लगाने की उम्मीद जताई जा रही है. छापेमारी अभियान में सेल्स टैक्स विभाग के उपयुक्त रंजीत कुमार, सहायक आयुक्त शालिनी प्रिया समेत टीम के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments