बक्सर । सिमरी प्रखंड के बलिहार गाँव का वातारण भक्तिमय हो उठा है। स्थानीय गाँव के इटवाटोला स्थित मंदिर में शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सह पांच दिवसीय यज्ञ की तैयारी जोरों पर है। आयोजन समिति के अध्यक्ष श्यामबिहारी सिंह,सदस्य वशिष्ठ सिंह,निशिकांत सिंह एवं अधिवक्ता शिवशंकर सिंह ने बताया कि यह मंदिर लगभग 60 साल पुरानी है लेकिन, इसमें भगवान शिव का प्राण प्रतिष्ठा नही हुआ था। इसलिए, अब भक्तों के सहयोग से धूमधाम से प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। मन्दिर में भगवान शिव के साथ माता पार्वती, भगवान गणेश, गंगा जी,नन्दी जी एवं वीर हनुमान जी विराजमान होंगे। उन्होंने बताया कि 11 फरवरी को विशाल कलश-शोभायात्रा के साथ यज्ञ का शुभारंभ हो जाएगा। यह भव्य शोभायात्रा शिव मंदिर प्रांगण से गाजे बाजे व हाथी घोड़े के साथ निकाली जाएगी जो गाँव की परिक्रमा करते हुए गंगा घाट तक पहुँचेगा जहाँ श्रद्धालु उत्तरायणी गंगा में स्नान कर पवित्र जल को कलश में लेकर पुनः यज्ञस्थल पर वापस लौट आएंगे । इसी दिन जल यात्रा , यज्ञ मंडप प्रवेश,पंचांग पूजन, अग्नि स्थापन ,अरणी मंथन, हवन जालाधिवास, महाआरती पुष्पाजंलि का आयोजन होगा।
वही 12 फरवरी से 15 फरवरी तक प्रतिदिन संध्या 4 बजे से 6 बजे तक संगीतमय रामकथा का रसपान कराया जाएगा। इसके साथ ही प्रख्यात संत श्री श्री 1008 श्रीमन नारायण मामा जी के कृपापात्र शिष्य श्री राम चरित्र दास जी महाराज के संगीत मंडली द्वारा भक्तों को प्रवचन के माध्यम से भक्ति के सागर में गोता लगवाया जाएगा। वही 14 फरवरी को मूर्ति नगर भ्रमण व जागरण का आयोजन किया जाएगा इसके पश्चात 15 फरवरी को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूरे विधि-विधान से वेदी पूजन व रूद्राभिषेक हवन आदि धार्मिक कार्यक्रम के साथ ही शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होगा । इस यज्ञ के पूर्णाहुति पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। यज्ञ समिति ने बताया कि यज्ञ के यज्ञाचार्य सुदामा पंडित की देख- रेख में यह अनुष्ठान संपन्न होगा। वही यज्ञ समिति ने क्षेत्र के धर्मनुरागियों से प्राण प्रतिष्ठा व यज्ञ के दौरान मांस-मदिरा छोड़ देने की अपील की है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments