Ad Code


पांच आपराधिक घटनाओं में तीन थानों के नामजद अभियुक्त अंकित यादव हथियार के साथ हुआ गिरफ्तार- one-person-arrested


बक्सर । सोमवार को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार के कार्यालय में पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने एक प्रेसवार्ता आयोजित करते हुए जानकारी दी कि रविवार की शाम एक कुख्यात बदमाश को हथियार के साथ नगर थाने की पुलिस ने शहर के ज्योति चौक से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि मित्रलोक कॉलोनी निवासी अंकित यादव,पिता- अखिलेश यादव अवैध हथियार के साथ घूम रहा है जो किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम दे सकता है. 




एसपी ने बताया कि सूचना पर सदर डीएसपी धीरज कुमार के नेतृत्व में टीम गठित किया गया जिसमें नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा एवं डीआईयू प्रभारी युशूफ अंसारी व अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया. पुलिस टीम ने अंकित यादव को गिरफ्तार किया. इस दौरान उसके पास से लोडेड देशी पिस्टल एवं तीन जिंदा कारतूस,एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि इसके खिलाफ नगर थाना,औधोगिक थाना एवं मुफ्फसिल थाना में कुल 5 आपराधिक मामले दर्ज है. वही पूछताछ में इसने कबूला कि दुर्गापूजा के दौरान कलेक्ट्रेट रोड में बने पूजा पंडाल में फायरिंग इसने ही किया था. एसपी मनीष कुमार ने बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाई करते हुए अभियुक्त अंकित यादव को जेल भेज दिया गया.














................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...






 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu