बक्सर । इटाढ़ी रेलवे क्रासिंग के समीप स्थित ग्लोबल विजडम स्कूल में चल रहे पांच दिवसीय 6 वी वार्षिक खेल कुद प्रतियोगिता स्पर्धा 2023 का समापन हो गया. इस अवसर पर प्रधानाचार्या निशा राय ने प्रथम दिवस बलून के साथ खेल कुदके प्रतियोगिता का आगाज किया. प्रथम दिवस मार्च पास्ट और पीजी का खेल कुद का कार्यक्रम संपन्न हुआ. जिसमे से फ्रॉग रेस, बलून रेस,50 m रेस, चेयर रेस आदि करवाया गया. वही दितीय दिवस कक्षा 1 से 4 तक विभिन प्रतियोगिता कराया गया जिसमे से स्पून रेस, बलून रेस, रिले रेस, फ्रॉग रेस,100 m रेस, 50 m रेस, 200 मीटर रेस, सैक रेस सफ़लता पूर्वक संपन हुआ.
ये सभी प्रतियोगिता चार हाउस के बीच खेल हो रहा था जिसमे बॉस हाउस, विवेकानंद हाउस, पटेल हाउस, आजाद हाउस थे. तीसरा दिन कक्षा 5 से 10 तक विभिन्न प्रतियोगिता कराया गया जिसमे 100m रेस, 200m रेस, रिले रेस 400m , फ्रॉग रेस 100m, बलून रेस आदि सम्पन कराया गया. चौथा दिन खोखो विभिन्न हाउस के द्वारा बॉयज और गर्ल्स दोनों का कराया गया जिसमे विवेकानंद हाउस बॉयज और ब्लू हाउस गर्ल्स द्वारा जीत हासिल हुआ, विभिन्न हाउस द्वारा कबड्डी, बैडमिंटन प्रतियोगिता कराया गया जिसमे कबड्डी बॉयज में बॉस हाउस द्वारा जीत हासिल हुई और बैडमिंटन बॉयज में बॉस और बैडमिंटन गर्ल्स में बॉस हाउस की जीत हासिल हुई.
वही प्रतियोगिता के पांचवे दिन विद्यालय के निर्देशक प्रकाश पांडेय, डिप्टी निर्देशक अमित पांडेय एवं सभी शिक्षको के बीच विभिन्न प्रतियोगिता के प्रथम, दुसरा और तीसरा स्थान पर आए हुए विभिन्न छात्र और छात्रा को मेडल देकर अवल बच्चो को समानित किया गया. इस बीच निर्देशक प्रकाश पाण्डेय ने बच्चों को प्रोत्शाहित करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से हम अपने जीवन को सफल और पुरा कर सकते है. उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होने एवं इसमें भाग लेने से बच्चों में शारिरिक एवं बौद्धिक क्षमता का विकास होता है.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments