Ad Code


साबित खिदमत फाउंडेशन ने फ्री मेडिकल कैंप और हाइजीन अवेयरनेस प्रोग्राम का किया आयोजन- buxar-district-simri


बक्सर । जिले के सिमरी प्रखंड के एकौना पंचायत के दुबौली गांव में फ्री मेडिकल कैंप और हाइजीन अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन रविवार को किया गया. इस में लगभाग 40 रोगियों ने भाग लिया जो कि अलग-अलग गांव से आए थे. लोगों का ब्लड प्रेशर, शुगर, हाइट और वेट, बीएमआई की जांच हुई.




मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संस्था ने शुगर के लिए 1000 किट उपलब्ध कराई. डेंटल हेल्थ और आई केयर के बारे में बताया गया . कैंप में महिला और पुरुष दोनों रोगियों ने लाभ लिया. इसका आयोजन सुबह 11 बजे शुरू हुआ और इसका समापन दोपहर 3 बजे हुआ.

शिविर में डॉ दिलशाद आलम, साबित खिदमत फाउंडेशन एवं उनके सदस्य इम्तियाज जी और मनीष जी सत्य स्वराज फाउंडेशन के मनीष मिश्रा, दीपक दूबे, मनीष पांडेय, सतीश दूबे,  गोपाल दूबे, छोटे लाल दूबे, प्रभाकर दूबे शामिल हुए.














................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...






 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu