Ad Code


कैमुर में हुए भयंकर सड़क दुर्घटना में कुल 9 मृतकों की हुई पहचान,गायक छोटू पान्डेय के गाँव घेयूरिया के चार लोग,जानिए कौन थे सभी लोग-kaimur-buxar-bihar


बक्सर । बीती शाम के तकरीबन साढ़े सात बजे कैमूर जिला के मोहनिया थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-02 पर देवकली गाँव के समीप बाइक,स्कॉर्पियो एवं कंटेनर ट्रक के बीच एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें बाइक चालक समेत स्कॉर्पियो सवार कुल 9 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस के साथ भारी संख्या में पुलिस बल पहुँच कर स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए थे वही उंसमे सवार लोगों के शव भी क्षत विक्षत हो चुके थे हालांकि, कड़ी मशक्कत के बाद सभी शवों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया. घटना के बाद NH-02 पर गाड़ियों का लम्बा जाम लग गया था जिसको लेकर प्रशासन के द्वारा जल्दी से रेस्क्यू कर के बाद परिचालन पुनः शुरू कराया गया. इस हादसे का शिकार हुए सभी 9 मृतकों की पहचान प्रशासन द्वारा कर ली गई है. इसमें बक्सर के इटाढ़ी प्रखंड के पांच मृतक है जिसमें भोजपुरी गायक छोटू पान्डेय के गाँव घेयूरिया इटाढ़ी के चार लोग शामिल है. 


वही सभी मृतकों की पहचान इस प्रकार है.

(1)सिमरण श्रीवात्सव पिता रामबहादुर श्रीवात्सव निवासी 21/171खानदेवपुर न्यू बस्ती काशीगांव कानपुर नगर यूपी

(2) अभिनेत्री आंचल पिता शिव कुमार तिवारी निवासी हनुमाननगर चैम्बूर तिलक नगर मुंबई महाराष्ट्र

(3)चालक प्रकाश राम पिता सुभाष राम निवासी कम्हरिया मुफस्सिल बक्सर

(4)दधिबल सिंह पिता स्व.हरदेव सिंह निवासी देवकली मोहनिया कैमूर

(5)विमल कुमार पाण्डेय उर्फ छोटू पान्डेय, भोजपुरी गायक सह अभिनेता, पिता विजय शंकर पाण्डेय निवासी घेयूरिया इटाढ़ी बक्सर

(6)अनु पाण्डेय(गायक छोटू काभतीजा) पिता धनन्जय पाण्डेय निवासी घेयूरिया इटाढ़ी बक्सर

(7)शशि पाण्डेय, पिता स्व.जमुना पाण्डेय
निवासी घेयूरिया इटाढ़ी बक्सर

(8)सत्यप्रकाश मिश्रा उर्फ वैरागी(गायक छोटू पान्डेय का लेखक) पिता चंद्रदेव मिश्रा निवासी पिथनी इटाढ़ी बक्सर 

(9)बागिस पाण्डेय पिता रामधनी पाण्डेय निवासी घेयूरिया बक्सर














................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...






 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu