रिपोर्ट- गुलशन सिंह राजपूत
बक्सर । जिले की नवपदस्थापित अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी, कुमारी अनुपम सिंह ने विधिवत पदभार ग्रहण किया। पदभार संभालने पर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर गर्मजोशी से स्वागत किया । एडीएम अनुपम सिंह बक्सर जिले में अपनी दूसरी पाली की शुरुआत कर रही है। इसके पहले वरीय उपसमाहर्ता के पद पर रहते हुए कई विभागों में बेहतरीन कार्य की थी। इनकी कार्यशैली और व्यवहार का आम आदमी कायल हैं।
आमलोगों का मानना है कि मैडम के कार्यकाल में जमीन से संबंधित मामलों का समय से निष्पादन होगा और लोगों को समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी ज्ञान प्रकाश, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डुमरांव कृष्णा कुमार, गोपनीय शाखा प्रभारी आदित्य कुमार एवं अन्य पदाधिकारी एवं समाहरणालय स्तरीय कर्मी गण उपस्थित रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments