Ad Code


480वें दिन भी जारी रहा किसानों का आंदोलन,11 सूत्री मांगों को पूरा नहीं करने पर थर्मल पावर प्लांट के कार्य बंद करने की चेतावनी- tharmal-power-plant




बक्सर । चौसा में अपनी मांगों को लेकर प्रभावित किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा के बैनर तले मूरा बाबा और चौसा रेलवे क्रॉसिंग दोनो जगह पर '480'वें दिन किसानो का धरना जारी रहा। धरना की अध्यक्षता इंटक के प्रदेश महासचिव रामप्रवेश सिंह यादव तथा मंच संचालन शिवजी तिवारी ने किया।किसान खेतिहर मजदूर बेरोजगार नौजवान सभी लोग एक स्वर मे कहे कि  विधि सम्मत 11 सुत्री मांग को अगर तत्काल लागु नही किया गया तो कंपनी का संपूर्ण रूप से कार्य को कभी भी बन्द करने पर  बाध्य हो जाएगे।इंटक के प्रदेश महासचिव रामप्रवेश सिंह यादव द्वारा कहा गया कि जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी तथा एसटीपीएल कंपनी के वरीय पदाधिकारी दोनो मिलकर जिस तरह मुख्य प्लांट के लिए अधिग्रहित की गई जमीन मे घोटाला किए है। ठीक उसी तरह वर्तमान मे यहा कार्यरत मजदूरो के मजदूरी मे भी बड़ा घोटाला किया जा रहा है।इसमे पूर्ण रूप से बक्सर जिला के एक वरीय पदाधिकारी का भरपूर सहयोग मिल रहा है। साथ ही साथ स्थानीय असमाजिक तत्व लोगो का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।  असमाजिक प्रवृत्ति के लोग व स्थानीय संवेदको द्वारा धरनारत किसान मजदूर बेरोजगार नौजवान को स्थानीय पुलिस को मेल मे लेकर फर्जी मुकदमा कराकर फसाने का भी कार्य कर रही है। आंदोलन के प्रमुख वक्ताओ मे बुच्चा उपाध्याय,अंशु चौबे,लालजी कुशवाहा,रामअवध सिंह यादव,नन्द कुमार शर्मा,राजेश तिवारी,अनिल तिवारी,नन्दलाल सिंह,राहुल राय,अनिल दुबे,द्वरिका चौधरी,शिवमुरत राजभर,जगदीश साह,चुनमुन साह,धुमा राजभर,गोरख नाथ पांडेय, जितेंद्र राय,दीनानाथ राजभर, उपेन्द्र पासवान,श्यामलाल चौधरी,रामाकांत राजभर,केशव चौधरी,छेदी राजभर,नन्दकिशोर चौधरी आदि मौजूद रहे।
























................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...






 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu