बक्सर । चक्की ओपी की पुलिस ने शराब की बड़ी खेप के साथ एक बोलेरो को जब्त करते हुए तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. इस मामले में डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि चक्की ओपी प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में शराब बरामदगी करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया कि चक्की ओपी प्रभारी को सूचना मिली कि एक शराब लदा वाहन भरियार बाजार को पार कर रहा है. सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने अतिरिक्त बल भेजकर जांच शुरू कराया.
पुलिस ने एक बोलेरो वाहन रजिस्ट्रेशन संख्या डबल्यूबी 06 जे 3896 को रुकवाया जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस को 432 लीटर (2160 पिस)देशी शराब बरामद हुआ. पुलिस को देखते ही वाहन चालक सह तस्कर भागने लगा जिसको दौड़ाकर पुलिस ने पकड़ लिया. चालक सह तस्कर की पहचान भरियार गांव के ही नारायण प्रसाद, पिता हीरालाल तुरहा के रूप में हुई है। पकड़ा गया अभियुक्त शराब तस्करी में पहले के भी दो मामलों में संलिप्त था. उसके पास से एक एंड्रॉयड और एक कीपैड दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments