Ad Code


अवैध बालू व ओवरलोडिंग के खिलाफ जिला प्रशासन का चला डंडा,23 ट्रकों पर 10 लाख जुर्माना- buxar-district-truck


बक्सर ।  जिले के विभिन्न मार्गों से होकर अवैध बालू लदे ओवरलोडिंग ट्रकों का आवागमन धड़ल्ले से जारी होने की सूचना पर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए 23 ट्रकों पर कार्यवाही की है. इस सम्बंध में डीपीआरओ विनोद कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक  अवैद्य बालू के उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण/रोकथाम हेतु डीएम अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के द्वारा सोमवार को समय 11:00 बजे रात्रि से 03:00 बजे रात्रि तक गोलम्बर चेक प्वाईंट, दलसागर चेक प्वाईंट, टेढकी पुल होते हुए जासो रोड में अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर, जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर, पुलिस उपाधीक्षक डुमराँव, जिला खनन पदाधिकारी, खान निरीक्षक बक्सर सहित दल-बल के साथ छापेमारी की गयी। 


ग्रामीण इलाकों से भारी वाहनों के परिवहन की सूचना के मद्देनजर टेढकी पुल के रास्ते बसौली, नदाँव, जगदीशपुर जासो होते हुए गोलम्बर चेक प्वाईंट तक जाँच किया गया। छापेमारी के क्रम में 03 वाहनों को जप्त किया गया। जिस पर लगभग 08 लाख रूपये का जुर्माना किया गया। साथ ही जिला परिवहन पदाधिकारी से प्राप्त सुचनानुसार गाड़ियों की जांच के क्रम में 20 वाहनों पर लगभग 2 लाख रूपये (ओवरलोडिंग, नंबर प्लेट छुपाना एवं अन्य कारणों के कारण) का जुर्माना किया गया।

















................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक...






 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu