बक्सर । मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगंज गाँव के ओएस से अवैध हथियार के साथ तीन लड़को को पुलिस ने धर दबोचा है. मामले में पकड़े गए दो आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं जबकि, एक आरोपी वयस्क है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष राहुल कुमार के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि लालगंज में हथियार के साथ कुछ लड़के देखे गए हैं. सूचना के आलोक में पुलिस की टीम मौके पर पहुँच कर एक साथ खड़े तीन को हिरासत में लेते हुए तलाशी ली. इस दौरान इनलोगों के पास से एक देशी पिस्टल व 4 मोबाइल फोन बरामद हुआ. आरोपी विशाल कुमार पासवान,पिता- महेंद्र पासवान,निवासी लालगंज की आपराधिक कुंडली भी खंगाली जा रही है. इस मामले में अग्रतर कार्यवाई करते हुए विशाल पासवान को जेल भेज दिया गया जबकि दोनों किशोर को बाल सुधार गृह भेजा गया.
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments