बक्सर । गुरुवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान डीएम के द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। वही तालाब के सीढ़ियों पर पौधा लगाने एवं स्टील से फ्रेमिंग करने, पर्याप्त साफ सफाई कराने एवं अन्य के संबंध में संबंधित कार्यकारी एजेंसी को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव, जिला जन संपर्क पदाधिकारी बक्सर, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बक्सर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आगामी 27 जनवरी को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर के जीणोद्धार कार्य का दौरा करेंगे जिसको लेकर न सिर्फ प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त किया जा रहा है बल्कि,जीणोद्धार कार्य के खामियों को भी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक...
0 Comments